रोहित शर्मा ने खेली 162 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास,कर ली सौरव गांगुली की बराबरी

Updated: Mon, Oct 29 2018 17:16 IST
rohit sharma (© IANS)

29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में धमाकेदार शतक जड़कर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

रोहित ने 162 गेदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 21वां शतक था वहीं बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 19वां। इसके साथ ही वह बतौर ओपनिंग बल्लेबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

पूर्व कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज सौरव गांगुली ने ओपनर रहते हुए अपने वनडे करियर में 19 शतक जड़े थे। इस मामले में पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 45 शतक लगाए हैं।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

बता दें कि वऩडे क्रिकेट में उन्होंने सातवीं बार 150 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। उनके बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 5-5 बार यह कमाल किया है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें