दूसरे टी-20 से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, भारत को टी-20 सीरीज जीतना है इस खिलाड़ी को करना होगा कमाल

Updated: Fri, Nov 23 2018 12:43 IST
Twitter

23 नवंबर। पहले मैच में करीबी मुकाबले में चार रन से मात खाने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होंगी।

आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दूसरे टी-20 से पहले कहा कि किंग कोहली को अपने लय में लौटना होगा।

गौरतलब है कि पहले टी-20 में जहां कोहली ने एक कैच भी छोड़े तो वहीं केवल 4 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि भारत को सीरीज जीत चाहिए तो कोहली को लगातार रन बनानें होंगे।

इसके अलावा गांगुली ने कहा कि काफी समय से कोहली टी-20 मैच नहीं खेले हैं ऐसे में फिर से अपने रिदम में आने के लिए वक्त लगता है। वैसे उन्हें उम्मीद है कि कोहली दूसरे टी-20 में अच्छा परफॉर्मेंस कर भारत को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें