ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम का चयन कल

Updated: Thu, Feb 05 2015 23:03 IST

नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम में शानदार फार्म में चल रहे कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल का दावा काफी मजबूत रहेगा। सीरीज के लिए कल भारतीय टेस्ट टीम का चयन होना है और संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज को मुरली विजय और शिखर धवन के बाद तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकती है। राहुल को अनुभवी गौतम गंभीर की जगह चुना जा सकता है जो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में धवन की जगह खेले लेकिन चार पारियों में 20 का स्कोर भी पार नहीं कर सके।

राहुल ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी फाइनल में साउथ जोन के लिये दो शतक (185 और 130 रन) जमाये हालांकि उनकी टीम मैच हार गई। राहुल को हालांकि कर्नाटक के ही राबिन उथप्पा से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा जिसने दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ शतक जमाया था।

चयनकर्ता दूसरे विकेटकीपर पर भी विचार करेंगे। इसमें मुकाबला रिद्धिमान साहा और नमन ओझा के बीच होगा। ओझा ने नॉर्थ जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में दोहरा शतक जमाया लेकिन फाइनल में नाकाम रहे। दूसरी ओर साहा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपिंग कर रहे हैं लिहाजा उन्हें तरजीह मिल सकती है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरूण आरोन को लगी चोट ने मुश्किलें बढा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें