भारतीय क्रिकेट प्रबंधक विनोद फड़के पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

Updated: Thu, Oct 15 2015 15:12 IST

इंदौर, 15 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधक विनोद फड़के पर गुरुवार को उनकी मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी द्वारा यह जुर्माना साउथ अफ्रीका के साथ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले अम्पायर विनीत कुलकर्णी को लेकर अनुचित बयानबाजी के लिए लगाया गया है। फड़के ने टी-20 और वनडे मैचों के दौरान कुलकर्णी को लेकर अनुचित बयान दिया था और कहा था कि टीम प्रबंध इस सम्बंध में सीरीज के बाद शिकायत दर्ज कराएगा।

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कुलकर्णी की आलोचना की थी और कहा था कि कुछ अहम फैसला भारत के पक्ष में नहीं गए।बीसीसीआई ने इस सीरीज के घरेलू अम्पायर के लिए कुलकर्णी का नाम आगे किया था। पाकिस्तान के अलीम डार सीरीज के लिए तटस्थ अम्पायर हैं। भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज 0-2 से हार गई थी। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें