8 साल के बाद यह टीम भारत में आकर सीरीज खेलेगी, फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Updated: Mon, Jul 10 2017 16:04 IST

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम जुलाई के आखिरी सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 5 वनडे और 1 टी- 20 मैच खेलेगी। श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। ऐसे में मीडिया में खबर आ रही है कि लगभग 8 साल के गैप के बाद श्रीलंका की टीम इस साल या फिर 2018 में भारत का दौरा करने वाली है। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

श्रीलंका की टीम भी आखिरी बार भारत का दौरा साल 2009 में किया था। जहां भारत ने श्रीलंका को 2- 0 से टेस्ट सीरीज हराया था तो वहीं वनडे सीरीज भारत 3- 1 से जीतने में सफल रही थी।  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के भारत दौरे को लेकर खबरों को सही मानते हुए बयान दिया है कि भारत का दौरा श्रीलंकाई टीम करने वाली है लेकिन अभी दौरे का पूरा कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। खबरों की माने तो श्रीलंका की टीम यूएई दौरे के बाद भारत का दौरा कर सकते है। आगे क्लिक करके जानें कब श्रीलंका की टीम आएगी भारत►

 

आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम इसी साल नवंबर या दिसंबर में यूएई जाकर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

वर्तमान में भारत की टीम 26 जुलाई से श्रीलंका के गॉल टेस्ट से सीरीज की शुरूआत करने वाली है। इससे पहले भारत ने साल 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था जिसमें भारत ने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता पाई थी।  अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें