ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को दिया 298 रनों का लक्ष्य, यशस्वी जायसवाल बने टॉप स्कोरर

Updated: Sun, Jan 19 2020 18:39 IST
Yashasvi Jaiswal (Twitter)

ब्लॉमफोंटेन (दक्षिण अफ्रीका), 19 जनवरी | मौजूदा विजेता भारतीय टीम ने यहां के मांगाउंग ओवल मैदान पर रविवार को जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले ग्रुप मैच में श्रीलंका के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ग्रुप-ए के इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (59), तिलक वर्मा (46), कप्तान प्रियम गर्ग (56), ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) और सिद्धेश वीर (नाबाद 44) की शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 297 रन बनाए।

यशस्वी और दिव्यांश सक्सेना (23) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़ते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दिव्यांश 27 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद इसी योग पर आउट हुए।

इसके बाद तिलक और यशस्वी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। यशस्वी 74 गेंदों पर आठ चौके लगाने के बाद 112 रन के कुल योग पर आउट हुए। भारत का तीसरा विकेट तिलक के रूप में 171 रनों पर गिरा।

तिलक ने 53 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए। तिलक के आउट होने के बाद कप्तान गर्ग ने जुरेल के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। प्रियम 234 रनों के कुल योग पर आउट हुए।

प्रियम ने 72 गेदों की संयमित पारी में दो चौके लगाए। इसके बाद जुरेल और वीर ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 63 रन जोड़े।

जुरेल ने 48 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि वीर ने 27 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का जड़ा।

श्रीलंका की ओर से अम्सी डी सिल्वा, आसियान डेनियल, दिलशान मादुसांका और काविंदु नदीशन ने एक-एक विकेट लिया।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें