यू-19 चार दिवसीय मैच में भारत के अंडर 19 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया धमाल
चेस्टरफील्ड, 24 जुलाई | मनजोत कालरा (122) के शतक और पृथ्वी शॉ (86) तथा रियान पराग दास (66) के अर्धशतकों की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार दिवसीय मैच के पहले दिन सोमवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 389 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक हेमंत देसाई 34 और कमलेश नागरकोटी 14 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उसके कप्तान का यह फैसला जोश टंग ने सही साबित किया और छह के कुल स्कोर पर हिमांशू राणा को बिना खाता खोले पवेलियन पहुंचा दिया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
यहां से शुभम गिल (26) ने पृथ्वी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 83 के कुल स्कोर पर ले गए। यहां शुभम पेवलियन लौैट लिए। पृथ्वी को मनजोत का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इसी बीच शतक की ओर बढ़ रहे पृथ्वी 137 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए।
फिर मनजोत ने विकेट पर पैर जमाए और दास के साथ 138 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 275 तक ले गए। शतक पूरा करने के बाद मनजोत ज्यादा देर रुक नहीं पाए और अमर विर्डी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। उन्होंने 117 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के लगाए। उनके बाद भारत ने राधाकृष्णन और दास के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। 292 पर राधाकृष्णन और 336 रनों के कुल स्कोर पर दास पवेलियन लौटे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS