IND vs AUS: विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया,देखें अब तक रिकॉर्ड औऱ पूरी टीम 

Updated: Wed, Jan 02 2019 17:01 IST
© CRICKETNMORE

सिडनी, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| दुनिया की नंबर-1 भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार से जब यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके पास यह मैच जीतकर 71 साल में पहली बार इतिहास रचने का मौका होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसके पास एससीजी में चौथे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। भारत अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो वह 2-1 से सीरीज जीत लेगा जोकि ऑस्ट्रेलिया में 70 साल के बाद उसकी पहली सीरीज जीत होगी।

भारत ने 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां उसे 0-4 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद उसने अबतक ऑस्ट्रेलिया में 11 सीरीज खेली हैं, लेकिन एक भी बार सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में आठ बार टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है जबकि तीन ड्रॉ रही हैं।

भारत का यह 12वां ऑस्ट्रेलियाई दौरा है और अगर विराट कोहली सीरीज जीत लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

अगर सिडनी मैदान की बात की जाए तो भारत को यहां पर पिछली जीत 41 साल पहले 1978 में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में नसीब हुई थी। तब भारत ने इस मैदान पर मेजबान को पारी और दो रन से मात दी थी।

अगर सिडनी में आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पर कंगारुओं का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। भारत ने एससीजी मैदान पर अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे पांच टेस्ट मैचों में हार मिली है जबकि पांच ड्रॉ रहे हैं और एक ही वह जीत पाया है। 

आंकड़ों से हटकर अगर मौजूदा समय को देखा जाए तो भारतीय टीम शानदार दौर से गुजर रही है और ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से। क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहें हैं टीम इंडिया का इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरा सबसे सफल दौरा होने जा रहा है।

श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट रनों के लिहाज से सीरीज में सबसे आगे चल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने छह-छह पारियों में क्रमश : 328 और 259 रन बनाए हैं। इसके बाद आस्ट्रेलिय के ट्रेविस हेड हैं जिनके खाते में अब तक 217 रन हैं। 

गेंदबाजी में इसी साल टेस्ट में पदार्पण करने वाले जसप्रीत बुमराह छह पारियों में 20 विकेट लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी भी सीरीज में अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं। 

भारत ने मेलबर्न में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम उसी कारनामे को यहां भी दोहराने सकेगी।

सिडनी मैदान स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है और इसी को देखते हुए भारतीय टीम ने इस मैच के लिए जिस 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनरों को शामिल किया है। हालांकि अश्विन का अभी भी खेलना तय नहीं माना जा रहा है। 

ईशांत शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमेश यादव की वापसी हुई है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा अपनी बेटी की जन्म के कारण वापस स्वदेश लौट गए हैं। रोहित की जगह लोकेश राहुल को फिर से मौका दिया गया है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो अगर उसे भारत को इतिहास रचने से रोकना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करानी होगी। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के न होने से ऑस्ट्रेलिया पहली बार भारत के हाथों सीरीज हारने के कगार पर है। 

मेजबान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस समय चिंता का विषय बनी हुई है। टीम पिछले मैच की पहली पारी में मात्र 151 रन पर और दूसरी पारी में 261 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को अगर सीरीज बचानी है तो उसे सिडनी में शानदार वापसी करनी होगी। 

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हैजलवुड, मिशेल मार्श, पीटर सिडल, मार्नस लेबुशान।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें