VIDEO: हार्दिक पांड्या ने खेला तूफानी शॉट, बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचा अंपायर
4 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 622 रन का स्कोर बना लिया है। जिसके जबाव में दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर श्रीलंका के 2 विकेट 50 रन पर गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
भारत के गेंदबाज खासकर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है और 2 श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट कर कमाल कर दिया है। लेकिन इससे पहले भारतीय बल्लेबाजी की पारी में एक ऐसा वाकया हुआ जिससे भयानक हादसा हो सकता था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
हुआ ये कि भारत की पारी के 131वें ओवर में हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे पांड्या ने गेंदबाज मलिंडा पुष्पकुमारा की गेंद पर एक तेज तर्रार शॉट खेला जो सीधे गेंदबाज के बगल से निकला। शॉट इतना तेज था कि गेंदबाज के पास कैच लेने का कोई भी मौका नहीं मिला।
ऐसे में गेंद अंपायर के पास चली गई। वो तो गनीमत थी कि अंपायर रॉड टकर ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद की लाइन से अलग हो गए वरना यदि गेंद रॉड टकर को लगती तो हादसा हो सकता था।
टीवी में जब इस शॉट को स्लो करके देखा गया तो रॉड टकर ने जिस अंदाज में अपना बचाव किया वो काबिलेतारीफ था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
आप भी देखें►