वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मुंबई में, इन 3 वेस्टइंडीज बल्लेबाजों से बचकर रहना होगा !
10 दिसंबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा। जिस तरह से दूसरा टी-20 मैच वेस्टइंडीज की टीम ने बड़े ही आसानी के साथ जीत लिया है उससे तीसरा टी-20 मैच काफी रोमांचक और टसल भरा होने की उम्मीद है।
तीसरा टी-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि किरोन पोलार्ड, एविन लुईस और लेंडल सिमंस का मुंबई से गहरा है।
किरोन पोलार्ड, एविन लुईस और लेंडल सिमंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और उनके पास मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का पूरा अनुभव है।
लेंडल सिमंस ने मुंबई के वानखेड़े में 15 टी-20 मैच खेलकर कुल 482 रन बनाए हैं। इसके अलावा लेंडल सिमंस का दूसरा उच्चतम स्कोर टी-20 में नाबाद 82 रन है जो मुंबई के ही मैदान साल 2016 में भारत के खिलाफ खेलते हुए जमाया था।
इसके साथ - साथ बात करें पोलार्ड की तो उनका परफॉर्मेंस वानखेड़े में यादगार रहा है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड ने 2755 रन बनाए हैं और साथ ही 56 विकेट चटकाने में सफलता पाई है।