ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, 2 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Updated: Thu, Jan 06 2022 11:27 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड में मार्च से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे और  जेमिमा रोड्रिग्स को टीम में जगह नहीं मिली है। 32 साल की शिखा ने अपना आखिरी वनडे जुलाई में खेला था। वह सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेघना ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। 

टीम में तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह को जगह मिली है। वहीं 21 साल की यास्तिका भाटिया पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। सब्भिनेनी मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर को स्टैंडबाय में रखा गया है। 

भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में अपना मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

वर्ल्ड कप से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलनी है, उसके लिए भी यही टीम चुनी गई है। एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है। टी-20 मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा, इसके बाद 11 से 24 फरवरी तक पांच वनडे मैच की सीरीज होगी।

 

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज और आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सब्भिनेनी मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।

न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) ), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना, सिमरन दिल बहादुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें