किसी एक के नहीं, पूरी टीम प्रयास से जीता भारत-पाटिल

Updated: Sat, Feb 07 2015 06:28 IST
Sandeep Patil ()

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने लॉड्स पर भारतीय टीम को मिली जीत से बेहद खुश है। उन्होंने 28 साल बाद इस ऐतिहासिक मैदान पर मिली जीत को किसी एक की नहीं बल्कि पूरी टीम की जीत बताया है। साथ ही इस जीत के लिये पूरी टीम को बधाई का पात्र बताया।

गौरतलब है कि भारत ने लार्डस पर 28 साल बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 95 रन से हराया। पाटिल ने लार्डस पर मिली इस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को देने से इनकार करते हुए कहा,‘‘मैं किसी एक का नाम नहीं लूंगा, यह जीत टीम प्रयास का नतीजा थ।’’

पाटिल ने कहा,‘‘मैं हर किसी की तरह इस जीत से रोमांचित हूं. यह हालांकि सिर्फ शुरूआत है, अभी काफी काम बाकी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें भावनाओं में बहने से बचना होगा। यह युवा टीम है और इसके सामने काफी चुनौतियां हैं, खासकर पिछले साल सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने के बाद से।’’
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें