कमाल हो गया, डेब्यू टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने कर दिखाया वो जो बड़े से बड़े बल्लेबाज नहीं कर
17 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लाइव स्कोर
खासकर हार्दिक पांड्या औऱ मोहम्मद शमी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 600 के पास पहुंचाने में अहम योगदान देने में खास भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया है। भारत के लिए नंबर 8 पर या उससे नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाने वाले पांड्या भारत के पांचवें बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
पांड्या से पहले ऐसा कारनामा भारत के लिए दत्तू फडकर, सीडी गोपीनाथ, दीपक शुधन और बलविंदर संधू ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्ध शतक जमाने में सफलता पाई थी।
गॉल के मैदान पर भारत ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
भारत की पहली पारी 600 रनों पर सिमट गई। ऐसा करते ही भारत की टीम गॉल के मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनानें वाली तीसरे टीम बन गई है। वैसे गॉल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
बांग्लादेश ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ ही 638 रन इस मैदान पर बनाए थे। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल स्टेडियम में 8 विकेट पर 600 रन बनाकर पारी की घोषणा करी थी।