क्रिकेटर अमित मिश्रा गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे
27 अक्टूबर,बेंगलुरू (CRICKETNMORE) : भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को बेंगलुरू पुलिस ने अपनी गिरफ्तार कर लिया है। मिश्रा पर एक महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप था।खबरों के अनुसार बेंगलुरू पुलिस ने तीन घंटे लंबी चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।
हालांकि मिश्रा को कुछ देर बाद पुलिस स्टेशन से जमानत भी मिल गई।
सेंट्रल बेंगलुरू के डीसीपी ने कहा कि मिश्रा पर एक महिला के साथ मारपीट और यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार इस महिला के साथ मिश्रा की मुलाकात पिछले महीने 25 सितंबर को बेंगलुरू के एक होटल में हुई थी । जहां यह पूरी घटना हुई थी।
पुलिस ने यह जानकारी दी कि "जांच अधिकारियों द्वारा तीन घंटे पूछताछ किए जाने के बाद मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया। लेकिन मामला चूंकि जमानत योग्य था तो वह जमानत पर छूट गए।"
हिंदी फिल्म जगत की कम लोकप्रिय फिल्म निर्माता वंदन जैन ने 27 सितंबर को अमित के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और अमित पर अपने साथ 25 सितंबर को शहर के ही एक होटल के कमरे में गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था।
वंदना का दावा है कि वह पिछले चार वर्षो से अमित की मित्र हैं।
पाटिल ने कहा, "हमने अमित से घटना के संबंध में जानकारी ली और घटना के संबंध में उनका पक्ष जाना। हम जांच पूरी कर जल्द ही रिपोर्ट स्थानीय अदालत में पेश करेंगे, जहां अमित को कानूनी कार्यवाही का सामना करना होगा।"