अफगानिस्तान,आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान 8 मई को, 3 खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
India vs Afghanistan Test Match (Twitter)

4 मई,(CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के बाद भारतीय खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड को दौरे पर भी जाना है। 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 14 से 18 जून तक बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद आयरलैड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जून को डबलिन में खेला जाएगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी 8 (मंगलवार) मई को भारतीय टीम का एलान करेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इस एकमात्र टेस्ट मैच में काउंटी क्रिकेट के चलते विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा का खेलना मुश्किल है।  

 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “  8 मई को सिलेक्टर्स कुल तीन टीमें चुनेंगे। दो टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए, वहीं इंडिया ए टीम का भी एलान होगा जो जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने बीसीसीआई को आदेश किया है कि इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के लिए सिलेक्टर्स टीम इंडिया के कम से कम 6 से 7 टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर भेजे। जिससे खिलाड़ी वहां कि परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बैठा लें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें