भारत के बाएं हाथ के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में पांच विकेट लेकर एक अनोखा लेकिन अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में अर्शदीप ने विकेट तो झटके, लेकिन रन भी जमकर लुटा बैठे। इसके बावजूद भारत ने मैच में बड़ी जीत दर्ज की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशल में अपना पहला पांच विकेट हॉल चटकाते हुए इतिहास तो रच दिया, लेकिन यह रिकॉर्ड उनके लिए खास नहीं रहा। अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट लेने के साथ 50 या उससे ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए।
अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 17 रन दिए, हालांकि आखिरी गेंद पर टिम सिफर्ट को आउट कर पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद तीसरे ओवर में फिन एलन ने उन पर जमकर प्रहार किया और एक ओवर में 23 रन बटोर लिए।
अर्शदीप ने शानदार वापसी करते हुए 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में उन्होंने मिचेल सैंटनर को भी खाता खोले बिना आउट किया। 16वें ओवर में काइल जैमीसन और डेरिल मिचेल के विकेट लेकर अर्शदीप ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया।
इस प्रदर्शन के साथ अर्शदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे महंगा पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रिकॉर्ड अल्ज़ारी जोसेफ के नाम था, जिन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे महंगे पांच विकेट हॉल:
- अर्शदीप सिंह – 5/51 बनाम न्यूजीलैंड, तिरुवनंतपुरम (2026)
- अल्ज़ारी जोसेफ – 5/40 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग (2023)
- लुंगी एनगिडी – 5/39 बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल (2022)
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान किशन की 43 गेंदों में 103 रन की तूफानी शतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव के 30 गेंदों में नाबाद 63 रन की बदौलत 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम फिन एलन के 80 रन के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 225 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 46 रन से जीतकर सीरीज का समापन 4-1 से शानदार अंदाज़ में किया।