महमुदुल्लाह चोटिल, नहीं खेल सकेंगे भारत के खिलाफ
ढाका, 4 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह उंगली में फ्रेक्चर के कारण भारत के साथ आगामी सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार महमुदुल्लाह के बाएं हाथ की तर्जनी में उस समय चोट लगी जब वह शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में स्लिप पर खड़े होकर कैच का अभ्यास कर रहे थे।
बांग्लादेश टीम के फिजियो बेजिद इस्लाम खान ने बताया कि चोट के बाद महमुदुल्लाह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी चोट के गम्भीर होने का खुलासा हुआ। इस्लाम खान के अनुसार महमुदुल्लाह की चोट ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है और चोट की अभी और जांच की जानी बाकी है।
चोट के कारण महमुदुल्लाह भारत के साथ 10 जून से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। माना जा रहा है कि वह तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
इससे पहले गुरुवार को बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम के कप्तान मुशरफे मुर्तजा भी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दरअसल, मुर्तजा जिस रिक्शे पर सवार होकर अभ्यास के लिए जा रहे थे, उसे एक बस ने सामने से टक्कर मार दी। मुर्तजा को हालांकि दोनों हाथों में हल्की चोट लगी है।