IPL 2026 Auction: कौन हैं कार्तिक शर्मा? इस 19 साल के अनकैप्ड विकेटकीपर पर CSK ने लुटाए 14.2 करोड़
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा पर बड़ा दांव खेला। 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को CSK ने 14.2 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया।
मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रही आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा रहा है और इसी कड़ी में राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा ने सबका ध्यान खींच लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.2 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया।
कार्तिक शर्मा की बोली 30 लाख रुपये की बेस प्राइस से शुरू हुई थी। शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला देखने को मिला, लेकिन जैसे ही CSK ने एंट्री की, बोली तेजी से 10 करोड़ के पार चली गई। आखिरी दौर में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दखल दिया, हालांकि अंत में CSK ने 14.2 करोड़ की बोली लगाकर कार्तिक को अपने नाम कर लिया।
इस खरीद के साथ कार्तिक शर्मा IPL ऑक्शन इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसी ऑक्शन में CSK ने प्रशांत वीर को भी 14.2 करोड़ में खरीदा, जिससे चेन्नई के नाम दो सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
कार्तिक शर्मा एक दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और विकेटकीपिंग में भी काफी प्रभावशाली माने जाते हैं। उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक जड़कर सीनियर क्रिकेट में जोरदार एंट्री की थी। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 9 मैचों में 55.62 की औसत से 445 रन बनाकर राजस्थान के टॉप स्कोरर रहे।
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कार्तिक ने 5 पारियों में 133 रन बनाए थे। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और मुंबई के खिलाफ भी उनके नाम शतक दर्ज हैं। टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 30.36 की औसत से अब तक 334 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 162.92 का है और वे 28 छक्के लगा चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
IPL 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत में शांत नजर आई, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ियों के सेट में आते ही टीम पूरी तरह आक्रामक हो गई। कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर के अलावा CSK ने खबर के लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर अकील होसेन को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा और फिल्हाल 13 करोड़ का पर्स बाकी है।