IND vs SA: टीम इंडिया को लगा झटका, T20I सीरीज से बाहर हुए Axar Patel; अचानक से 31 साल के ऑलराउंडर को मिली जगह
IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs SA 4th T20) बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है जिससे पहले मेजबान टीम भारत की स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बीमार होने के कारण अचानक सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अक्षर पटेल बीमार हैं, जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बचे हुए आखिरी दो टी20 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वो अभी भी टीम के साथ लखनऊ ट्रेवल करेंगे जहां उनका चिकित्सीय मूल्यांकन किया जाएगा।
बता दें कि BCCI ने उनकी रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है और बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को स्क्वाड में शामिल किया है। 31 साल के शाहबाज़ को दो साल बाद टीम में जगह मिली है, जिन्होंने साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था। उन्होंने देश के लिए 3 वनडे में 3 विकेट और 2 टी20 में 2 विकेट लिए हैं।
बताते चलें कि अक्षर पटेल अपनी बीमारी के कारण धर्मशाला टी20 भी नहीं खेल पाए थे, जिसमें उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को चुना गया था। इतना ही नहीं, धर्मशाला टी20 में भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी हिस्सा नहीं लिया था जो कि व्यक्तिगत कारणों की वज़ह से वापस अपने घर लौट गए थे। लखनऊ टी20 के लिए उनकी उपलब्धता पर कोई अपलेड नहीं आया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद।