Punjab Kings को सिर्फ 3 करोड़ में मिल गई Glenn Maxwell की रिप्लेसमेंट, 22 साल के ऑलराउंडर को KKR से लड़कर खरीदा

Updated: Tue, Dec 16 2025 20:10 IST
Image Source: Google

Cooper Connolly In Punjab Kings: आईपीएल के पिछले सीजन की रनरअप टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आखिरकार मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में अपनी पहली खरीदारी की और ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के ऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) को 3 करोड़ रुपये की रकम चुकाकर अपनी स्क्वाड में शामिल किया। जान लें कि ये युवा हरफनमौला खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) की कमी को दूर कर सकता है।

दरअसल, पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सेवल को रिलीज कर दिया था जो कि पिछले सीजन बेहद ही खराब फॉर्म में थे। आलम ये था कि वो पूरे सीजन PBKS के लिए 7 मैचों में सिर्फ 48 रन जोड़ पाए थे और गेंदबाज़ी करते हुए भी उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए थे। यही वज़ह थी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज किया और इसके बाद उन्होंने खुद मिनी ऑक्शन में अपना नाम ना भेजने का फैसला लिया। 

ऐसे में अब कुल मिलाकर पंजाब किंग्स को मिनी ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट ढूंढनी थी जिसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एक उभरते यंग टैलेंट कूपर कोनोली को चुना। इस 22 साल के खिलाड़ी का नाम जैसे ही ऑक्शन टेबल पर सामने आया कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई जो कि 6 बिड के बाद PBKS ने 3 करोड़ की मोटी रकम की बोली लगाकर आखिरकार जीत ली।

जान लें कि कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने अब तक अपने देश के लिए 1 टेस्ट, 8 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। बात करें अगर उनके टी20 रिकॉर्ड की तो वो 36 मैचों में 705 रन और 13 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कूपर कोनोली पंजाब किंग्स के लिए वो काम कर पाते हैं या नहीं, जो कि प्राइम ग्लेन मैक्सवेल किया करते थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

एक बार फिर बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अब तक कुछ खास खरीदारी नहीं की और सिर्फ कूपर कोनोली को 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने एक बेहद ही मजबूत टीम बनाई थी जिसके अधिकतर खिलाड़ी उन्होंने आगामी सीजन के लिए भी रिटेन किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें