झटका: फैन्स के लिए बुरी खबर, यह दिग्गज अब टीम के साथ यूएई नहीं जाएगा

Updated: Fri, Sep 07 2018 18:01 IST
Twitter

7 सितंबर। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पैर में चोट लगने के कारण संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में बतौर सहायक कोच राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

'ईएसपीएन क्रिकइंफो' के अनुसार, पोंटिंग को मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम का सहायक कोच बनकर आस्ट्रेलियाई टीम के साथ यूएई जाना था लेकिन वह चोट के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगे। पोंटिंग इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा करने वाली वनडे टीम के साथ थे। 

पोंटिंग एक प्रायोजक की शूटिंग के दौरान फुटबाल को किक मार रहे थे जब उनके पांव में चोट लग गई। उन्होंने पिछले सप्ताह पैर की सर्जरी भी कराई जिसके कारण वह तीन से छह महीनों तक ठीक से चल नहीं पाएंगे। 

हालांकि, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और पोंटिंग इस बारे में चर्चा करेंगे कि कैसे वह टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें