हैप्पी बर्थडे: मोहम्मद कैफ
भारत में फील्डिंग स्तर को उंचा करने वाले मोहम्मद कैफ साल 2002 में हुई नेटवेस्ट सीरीज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे। आज उनका जन्म दिन है और वे 35 साल के हो गए हैं। आईए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें:
- मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसम्बर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में हुआ था।
- भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए साल 2002 का नेट वेस्ट सीरीज कैफ के करियर का अहम मैच माना जाता है जहां कैफ ने 75 गेंदों में 87 रन बनाए थे और टीम ने 326 रनों के टार्गेट को प्राप्त किया था। इस जीत में अहम योगदान देने के लिए कैफ मैच ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे। इसके अलवा नेट वेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजे गए थे।
- कैफ जब 20 साल के थे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर टेस्ट करियर का आगाज किया था। इस टेस्ट सीरीज के दौरान यहां पर वे अच्छा नही खेल पाए जिससे उन्हे टीम से बाहर होना पड़ा था। साल 2004 के टेस्ट मैच में कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करी और दो अर्ध शतक बनाए।
- कैफ के नाम एक वर्ल्ड कप मैच में पांच सर्वाधिक कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
- कैफ आईपीएल मैच भी खेले चुके हैं। साल 2008 और 2009 में राजस्थान रॉयल्स, 2010 में किंग्स X1 पंजाब और 2011 से 2013 तक रॉयल चैलेन्जर्स बैंग्लुरु के टीम का हिस्सा रहे थे।
- कैफ ने क्रिकेट के बाद राजनीति में भी हाथ आजमाया। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के फुलपुर लोकसभा क्षेत्र से कैफ इंडियन नेशनल कांग्रेस की तऱफ से प्रत्याशी थे। लेकिन भाजपा के केशव प्रसाद मोर्य ने कैफ को हरा दिया था।
- कैफ ने अपने करियर में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उनका सर्वाधिक रन 148 रहा है। टेस्ट करियर में कैफ के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
- कैफ 125 वन-डे मैच खेले हैं जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रहा है। वन-डे में कैफ ने दो शतक और 17 अर्ध शतक जमाए हैं।
- कैफ ने 70 टी-20 मैच खेले हैं जहां 70 सर्वधिक रनों के साथ साथ 7 अर्धशतक बनाए हैं।