भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (Ranji Trophy) खेल रहे हैं जहां उन्होंने शुक्रवार, 30 जनवरी को PCA स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ 87 गेंदों पर 9 चौके ठोककर 59 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि एक समय उन्हें मैदान पर बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा शतक बनाएंगे, लेकिन पंजाब के अनुभवी गेंदबाज़ हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने ऐसा होने नहीं दिया और उन्हें बोल्ड करके पवेलियन लौटने पर मजबूर किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना कर्नाटक की पारी के 28वें ओवर में घटी। पंजाब के कैप्टन उदय सहारन ने यहां अटैक पर अपने सबसे काबिल गेंदबाज़ों में से हरप्रीत बरार को लगाया था, जो कि दिन का अपना पांचवां ओवर करने आए थे। यहां हरप्रीत ने अपने पूरे अनुभव को झोंक दिया और चौथी गेंद डिलीवर करते हुए विपक्षी टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल को फंसाया।
हरप्रीत ने ये बॉल ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद ऐसा घूमी की केएल राहुल के होश ही उड़ गए। BCCI Domestic ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि हरप्रीत की गेंद को केएल राहुल डिफेंड करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिर में वो चकमा खाकर आउट हो जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बताते चलें कि 30 वर्षीय हरप्रीत बरार कर्नाटक के खिलाफ बेहद ही गज़ब की गेंदबाज़ी कर रहे हैं और खबर लिखे जाने तक 19 ओवर में सिर्फ 70 रन देकर 4 विकेट चटका चुके हैं। कर्नाटक की टीम का स्कोर पहली इनिंग में 59 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन है। इससे पहले पंजाब ने अपनी पहली इनिंग में 92 ओवर में 309 रन बनाए थे।
ऐसी है दोनों टीमें
पंजाब (प्लेइंग इलेवन): उदय सहारन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, हरप्रीत बरार, सुखदीप बाजवा, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), अभिजीत गर्ग, जशनप्रीत सिंह, आयुष गोयल, अनमोलजीत सिंह, इमानजोत सिंह चहल।
Also Read: LIVE Cricket Score
कर्नाटक (प्लेइंग इलेवन): देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, अनीश केवी, स्मरण रविचंद्रन, श्रेयस गोपाल, क्रुथिक कृष्णा (विकेटकीपर), विद्याधर पाटिल, शिखर शेट्टी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान।