14.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स ने आईपीएल 10 में किया पैसा वसूल प्रदर्शन

Updated: Mon, May 22 2017 20:42 IST
IPL 10: BEN STOKES JUSTIFIES HIS AUCTION PRICE ()

नई दिल्ली, 22 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स इस साल भारत में सुर्खियों में रहे। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने उन्हें 14.5 करोड़ की कीमत में खरीदा था। सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में स्टोक्स पर दबाव तो था लेकिन अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम को प्लेऑफ में ले गए बल्कि अपनी कीमत को जायज भी ठहराया। 

पुणे को फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली। इस मैच में स्टोक्स नहीं थे। वह राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए पहले ही रवाना हो गए थे। 

अगर स्टोक्स फाइनल में होते तो शायद नतीजा बदल सकता था। पुणे की इस संस्करण की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले मैच में पुणे ने मुंबई को हराया था लेकिन अगले तीन मैच हार कर वह पटरी से उतर गई थी। यहीं से सवाल उठने लगे थे कि क्या स्टोक्स को पुणे ने ज्यादा ही कीमत दे दी। इन सभी मैचों में स्टोक्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी की बोलती बंद कर दी।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

यहां से स्टोक्स ने वापसी की और टीम को जीत के रास्ते पर ले आए। स्टोक्स ने इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैचों में स्टोक्स बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन गेंद से उन्होंने किफायती गेंदबाजी की साथ ही विकेट भी निकाले। 

स्टोक्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ अपने बल्ले का जौहर भी दिखाया और 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने शतकीय पारी खेली। इस मैच में उनकी 103 रनों की पारी तब आई जब टीम ने 42 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। कोलकाता के खिलाफ हुए अगले मैच में स्टोक्स ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी की।

इसी मैच के बाद हैदराबाद के खिलाफ टीम संकट में थी तभी स्टोक्स के बल्ले से महत्वपूर्ण 39 रन निकले साथ ही उन्होंने चार ओवरों में 30 रन देकर तीन विकेट लेते हुए हैदाबाद को 149 रनों के लक्ष्य का हासिल नहीं करने दिया।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

टीम की लगतार जीतों में स्टोक्स की किसी न किसी तरह अहम भागिदारी रही। उन्होंने इस आईपीएल में कुल 12 मैचों में 31.60 की औसत से 316 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। 

गेंद से वह ज्यादा प्रभावी रहे। कुल 12 मैचों में उन्होंने 7.18 की औसत से 316 रन खर्च किए और 12 विकेट हासिल किए

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें