पिछले साल से चल रहे 11 हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी दिल्ली डेयरडेविल्स
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल के आठवें संस्करण में लगातार दो मैचों में हार झेलने वाली बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले साल से चल रहे 11 हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी। डेयरडेविल्स आईपीएल में लगातार 11 मैच गंवा चुका है और यदि किंग्स इलेवन के खिलाफ भी उसका भाग्य नहीं बदला तो फिर लगातार सर्वाधिक मैच हारने का रिकार्ड उसके नाम पर दर्ज हो जाएगा। पुणे वारियर्स ने भी एक समय लगातार 11 मैच गंवाये थे। ऐसा नहीं है कि नयी टीम के साथ उतरी डेयरडेविल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। असल में उसके मुख्य स्पिनर इमरान ताहिर सहित कई लोगों का मानना है कि भाग्य टीम का साथ नहीं दे रहा है।
डेयरडेविल्स की निगाहें फिर से ताहिर और अन्य लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर टिकी रहेंगी। ताहिर ने कोटला में चार जबकि मिश्रा ने दो विकेट लिये थे।
चोटिल जहीर खान और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भी डेयरडेविल्स की गेंदबाजी अच्छी दिख रही है। यहां तक कि उसके बल्लेबाजों ने भी मुश्किल परिस्थितियों ने बेहतर खेल दिखाया है। यदि पहले मैच में एल्बी मोर्कल ने नाबाद 73 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया तो दूसरे मैच में ड्यूमिनी की अगुवाई में शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया। लगातार हार से टीम ने आत्मविश्वास नहीं खोया है।
गौरतलब है कि डेयरडेविल्स अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ केवल एक रन से हार गया था। इसके बाद जीन पॉल ड्यूमिनी की अगुवाई वाली टीम को फिरोजशाह कोटला में राजस्थान रायल्स के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ये दोनों मैच आखिरी गेंद तक खिंचे थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली डेयरडेविल्स: जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), इमरान ताहिर, नाथन कल्टर-नील, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, सीएम गौतम (विकेटकीपर), स्रीकर भरत, केके जियस, डोमनिक यूसुफ।
किंग्स इलेवन पंजाब: जॉर्ज बेली (कप्तान), अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बेउरिन हेन्ड्रिक्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, मिशेल जॉनसन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, श्रदुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, थिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।