नये घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगा राजस्थान
नई दिल्ली, 09 अप्रैल (CRICKETNMORE) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में अपने नये घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स पिछली उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा जल्दी हालात के अनुकूल ढलने का होगा। रॉयल्स के पास ऑस्ट्रेलिया के तीन वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ और जेम्स फाकनेर हैं जबकि एक करोड़़ 40 लाख रुपये में खरीदे गए क्रिस मौरिस पर भी सभी की नजरें होगी।
गेंदबाजी में मौरिस ने पिछले साल रैम स्लैम टी20 में लायंस के लिये रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। रॉयल्स के लिये बड़ी चुनौती हालांकि नये घरेलू मैदान में खुद को ढालने की होगी। राजस्थान क्रिकेट संघ में जारी विवाद के कारण इस बार रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर में नहीं हो रहे हैं।
कप्तान शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में उनके पास दो अच्छे हरफनमौला हैं। मुख्य कोच पैडी उपटन का मानना है कि मौरिस के आने से रॉयल्स के पास विकल्प बढे हैं। टीम के पास दिनेश सांलुके और प्रदीप साहू के रूप में दो लेग स्पिनर हैं जो इस प्रारूप में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। दूसरी ओर स्मिथ पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईपीएल में लौटे हैं। उन्होंने 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 69.86 की औसत से 2096 रन बनाये जिसमें आठ शतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी की और वर्ल्ड कप में टीम के लिये सर्वाधिक 402 रन बनाये।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बेउरन हेन्ड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जॉनसन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, श्रदुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, थिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर
राजस्थान रॉयल्स: शेन वाटसन, अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित नागेन्द्र शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण तांबे, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउथी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मॉरिस, जुआन थेरॉन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सालुंके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू।