IPL 2020 के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, हर टीम के पास हैं कितने पैसे,जानिए

Updated: Tue, Oct 01 2019 14:33 IST
BCCI

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए निलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बेंगलुरू की जगह कोलकाता में निलामी का आयोजन कर रहा है।

 

इस साल की निलामी आखिरी छोटी निलामी होगी क्योंकि फ्रेंचाइज 2021 से नई टीम खड़ा करने की तैयारी करेंगे। पिछली बड़ी निलामी जनवरी में हुई थी जब नई टीम बनाने से पहले फ्रेंचाइज को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी।

सभी आठ फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को खत्म हो जाएगी।

आगामी संस्करण के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को टीम बनाने के लिए शुरुआत में 85 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हालांकि, सभी फ्रेंचाइज के पास तीन करोड़ का अतिरिक्त बजट भी होगा जो वे पिछली निलामी से लाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 8.2 करोड़ रुपये का बजट है, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (7.15 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (6.05 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (5.3 करोड़ रुपये), किंग्स इलेवन पंजाब (3.7 करोड़ रुपये), चेन्नई किंग्स शामिल (3.2 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (3.05 करोड़ रुपये) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (1.8 करोड़ रुपये) का स्थान है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें