IPL 2024: मुंबई इंडियंस को जीत से हुआ फायदा, ये टीम पॉइंट्स टेबल में फिलसकर नंबर 10 पर पहुंची, डालें एक नजर

Updated: Tue, May 07 2024 09:04 IST
Image Source: BCCI

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस (MI) ने सोमवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया।  पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (48) और पैट कमिंस (नाबाद 35) की पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।

इसके जवाब में मुंबई की शुरूआत खराब रही और 31 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। फिर सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा (नाबाद 37) के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 143 रन की अटूट साझेदारी की। जिसके चलते मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।  

 

जीत का चौका पूरा

12 मैच में यह मुंबई की चौथी जीत रहै और टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़कर नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस फिसलकर सबसे नीचे दसवें नंबर पर आ गई है।  हालांकि हार के वाबजूद हैदराबाद चौथे नंबर पर बनी हुई है। पैट कमिंस की टीम की 11 मैच में यह पांचवीं हार है। 

ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। वह 11 मैचों में 67.75 की औसत से 542 रन बना चुके हैं। 11 मैच में 541 रन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर हैं

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है, जो अभी तक 12 मैच में 18 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं। पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने भी 11 मैच में 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें