IPL 2024: दिल्ली पर राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत से क्या हुआ Points Table का हाल, डालें एक नजर

Updated: Fri, Mar 29 2024 09:49 IST
Image Source: Google

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार (29 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 12 रन से हरा दिया। राजस्थान की दो मैच में लगातार दूसरी जीत है और पॉइंट्स टीम टेबल में दूसरे स्थान पर है। राजस्थान का नेट रनरेट +0.800 है।

 

दिल्ली कैपिटल्स अभी जक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। टीम को पहले दो मैच में हार मिली और टेबल में आठवें स्थान पर बनी हुई है। फिलहाल दिल्ली का नेट रनरेट -0.528 है। दोनों ही टीमें मुकाबले से पहले भी इसी स्थान पर थी। 

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे टॉप पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे नीचे दसवें स्थान पर हैं। हालांकि लखनऊ ने फिलहाल एक ही मैच खेला है। 

मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन औऱ ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें