IPL 2024: राजस्थान से करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, जानें पूरा समीकरण

Updated: Tue, Apr 23 2024 09:13 IST
Image Source: BCCI

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सोमवार (22 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने तिलक वर्मा (65) और नेहल वढेरा (49) की पारियों के दम पर 9 विकेट गवाकर 179 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 1.2 ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 104 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 35 रन और कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 रन बनाए।

 

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। मुंबई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8 मैच में 6 पॉइंट के साथ सातवें नंबर पर है। टीम की सीजन की यह पांचवीं हार है औऱ नेट रनरेट -0.227 हो गया है। इसका मतलब है कि मुंबई को अपने बाकी बचे मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी औऱ अगर कोई मैच हारते हैं तो दूसरी टीम के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। 

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का दमदार प्रदर्शन जारी है। आठ मैच में सात जीत के साथ राजस्थान के 14 पॉइंट हो गए हैं औऱ एक और जीत प्लेऑफ में उनका स्थान करने के लिए काफी होगी। 

किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप?  

सबसे ज्यादा रन के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने अभी तक 7 मैच में 63.17 की औसत से 379 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल है। 6 मैच में 324 रन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। बुमराह ने अभी तक 8 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें