श्रीलंका के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, MI के 22 साल के खिलाड़ी को भी मिली जगह

Updated: Mon, Dec 23 2024 10:21 IST
New Zealand Team

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 23 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ 28 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज से मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड को वाइट बॉल क्रिकेट में लीड करने वाले हैं।

मुंबई इंडियंस के 22 साल के खिलाड़ी को मिली टी20 टीम में जगह

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में 22 साल के बेवॉन जैकब्स को शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले डोमेस्टिक सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ये यंग प्लेयर 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 41 की औसत से 287 रन ठोक चुका है। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 12 मैचों की 9 इनिंग में 130 रन दर्ज हैं। बेवॉन के टी20 के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों की 6 इनिंग में लगभग 33 की औसत से 134 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 190 का रहा है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है।

रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी की हुई वापसी

न्यूजीलैंड की स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ी जैसे कि रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी की वापसी हुई है। हालांकि केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे जिस वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ खेलते नज़र नहीं आएंगे।

इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन बैक इंजरी के कारण परेशान हैं जिस वजह से वो भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। बात करें अगर टीम के यंग फास्ट बॉलर विल ओ'रूर्के की तो उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की T20I और ODI स्क्वाड

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (टी20), मिच हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स (टी20), टॉम लैथम (वनडे), डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के (वनडे), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन ( टी20), नाथन स्मिथ, विल यंग (वनडे)।

ऐसा है पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मैच: शनिवार 28 दिसंबर - बे ओवल, माउंट माउंगानुई

दूसरा टी20 मैच: सोमवार 30 दिसंबर - बे ओवल, माउंट माउंगानुई

तीसरा टी20 मैच: गुरुवार 2 जनवरी - सैक्सटन ओवल, नेल्सन

पहला वनडे: रविवार 5 जनवरी - सेलो बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन

दूसरा वनडे: बुधवार 8 जनवरी - सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीसरा वनडे: शनिवार 11 जनवरी - ईडन पार्क, ऑकलैंड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें