आईपीएल का नया विवाद, आरसीबी के खिलाड़ी से भिड़े रॉबिन उथप्पा
14 अप्रैल/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । विवादों के लिए मशहूर टी-ट्वंटी लीग आईपीएल का मौजूदा सीजन भी एक नया विवाद सामनें आया है । कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इस विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। रिर्पोट्स के अनुसार शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुए मुकाबले में रॉबिन आरसीबी के रिजर्व खिलाड़ी सरफराज खान से भिड़ गए थे। आरसीबी ने इस मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करी थी।
दरअसल इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल के आउट होने के बाद आरसीबी के 17 वर्षीय खिलाड़ी सरफराज खान मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आए थे। इस दौरान किसी चीज को लेकर रॉबिन उथप्पा से उनकी बहस हो गई थी। मैच खत्म होने के बाद प्रेजनटेशन सेरमनी के दौरान दोनों के बीच मामला और गरमा गया और बात यहां तक पहुंच गई की रॉबिन ने सरफराज का कॉलर पकड़ लिया। जिसके बाद एबी डी विलियर्स और अशोक डिंडा ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया ।
हालांकि इस घटना को लेकर आरीसीबी की टीम मैनेजमेंट द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। मैच रैफऱी जवागल श्रीनाथ ने कहा है किए रॉबिन और सरफराज के झगड़े को लेकर को शिकायत नहीं आई है। केकेआर के टीम मैनेजमैंट ने भी दोनों के बीच झगड़े की खबरों का खंडन किया है।
इससे पहले भी आईपीएल में कई खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके हैं। 2013 आईपीएल में एक मुकाबले के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के बीच गहमा-गहमी हो गई थी वहीं आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह ने एस.श्रीसंत को मैदान पर ही थप्पड़ जड़ दिया था।