भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने फैंस को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे दिया है। पठान दूसरी बार पिता बन चुके हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करके दी है।
इरफान ने अपने दूसरे बेटे का नाम सुलेमान खान रखा है। गौरतलब है कि इरफान का पहले से ही एक बेटा है, जिसका नाम इमरान खान है। इरफान पहली बार 2016 में पापा बने थे और अब पांच साल बाद वो एक बार फिर से पापा बन चुके हैं।
इरफान ने इस खुशी को अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।'
आपको बता दें कि इरफान और सफा की शादी मक्का में साल 2016 में हुई थी। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इरफान की पत्नी सफा उनसे 10 साल छोटी हैं।