जयपुर, 11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल स्पिन खिलाड़ी जहीर खान के स्थान पर 11वें संस्करण के लिए न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने सोढ़ी को उनकी आधार कीमत 50 लाख रुपये में खरीदा है।
सोढ़ी इस सयम आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। जहीर अफगानिस्तान के उन चार खिलाड़ियों में से थे जिन्हें इस साल आईपीएल में चुना गया था। उन्हें फ्रेंचाइजी ने उनकी आधार कीमत 20 लाख रूपये से तीन गुना कीमत में खरीदा था।
सोढ़ी को इससे पहले आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। वह राजस्थान के साथ आईपीएल पदार्पण करेंगे।
राजस्थान दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। उसे अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाज ने नौ विकेट से हराया था। अगले मैच में उसका सामना बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा।