टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी में विविधता होना अच्छा है- थिसारा परेरा
चंडीगढ़, 23 सितम्बर (हि.स.) । श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को हैरान करने के लिए गेंदबाजी में कुछ विविधता होना अच्छा है। उन्होंने कहा, मैं अपनी गेंदबाजी तकनीक में काफी विविधता लाता हूं। जब कोई हिट लगाता है तो मैं यॉर्कर गेंदबाजी पसंद करता हूं। मैं काफी विविधता से गेंदबाजी करता हूं, भले ही यह धीमी गेंद हो और लेग कटर। मुझे लगता है कि मैं अपने वैरिएशन में काफी सफल हूं।
25 वर्षीय परेरा मौजूदा चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, उन्होंने कहा कि इस तरह के बदलाव करने से उन्हें बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करने में मदद मिलती है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक होबार्ट हरिकेन्स और बारबाडोस ट्राइडेंटस के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप