IND vs NZ ODI: आकाश चोपड़ा ने चुनी Team India की वनडे स्क्वाड, Dhruv Jurel और Nitish Kumar Reddy को नहीं दी जगह

Updated: Fri, Jan 02 2026 13:03 IST
Image Source: Google

IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड चुनी है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने फौजी के बेटे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को जगह नहीं दी है।

शुभमन गिल की वापसी: आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सबसे पहले अपनी भारतीय स्क्वाड में कैप्टन शुभमन गिल को जगह दी है, जो कि अपनी गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। वो अब पूरी तरह फिट हैं और वनडे क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा बल्लेबाज़ों के तौर पर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसाव को चुना है।

रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से कोई एक स्क्वाड का हिस्सा: मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी का चुनाव करते हुए रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से सिर्फ किसी एक का चुनाव किया जाएगा। जान लें कि उन्होंने 26 साल के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में जगह दी है, लेकिन 22 साल के हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, जो कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया है।

मोहम्मद सिराज को दी जगह: आकाश चोपड़ा ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव करते हुए तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी स्क्वाड में रखा है जिन्हें वो वनडे टीम में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज़ों के विकल्प के लिए उन्होंने हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना।

ध्रुव जुरेल को नहीं दी जगह: हैरान करने वाली बात ये है कि घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को आकाश चोपड़ा ने अपनी भारतीय स्क्वाड चुनते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जान लें कि उन्होंने ध्रुव को VHT में यूपी के लिए 4 मैचों में 108 की औसत से 324 रन बनाने के बावजूद जगह नहीं दी है। विकेटकीपर के लिए उनकी पसंद केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें