जेम्स एंडरसन ने बनाया महारिकॉर्ड,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

Updated: Sat, Mar 09 2024 12:30 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson 700 Test Wickets) ने भारत के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। एंडरसन ने शुभमन गिल औऱ कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

 

ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

कुलदीप को आउट करते ही एंडरसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने 187 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है। विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं। 

तोड़ा कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड

एंडरसन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन के भारत में 17 टेस्ट में 44 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत में 7 टेस्ट में 43 विकेट लिए थे। 

तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड

एंडरसन गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 700 विकेट पूरे करने के मामले में शेन वॉर्न को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एंडरसन 39871 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, वहीं वॉर्न ने 40335 गेंद डाली थी।  

वेन्यू का अर्धशतक

Also Read: Live Score

धर्मशाला 50वां स्टेडियम है जहां एंडरसन टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा स्टेडियम में टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के लिए रूट पहले इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 59 अलग-अलग स्टेडियम में टेस्ट मैच खेले हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें