जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, बन बाएंगे दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज

Updated: Thu, Aug 30 2018 13:09 IST
Twitter

30 अगस्त, (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ साउथथेम्प्टन में 30 अगस्त से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

एंडरसन अगर इस मुकाबले में 7 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जायंगे। अब तक उनके नाम 141 टेस्ट मैचों में 557 विकेट दर्ज हैं। एंडरसन इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेंन मैकग्राथ को पीछे छोड़ेंगे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 124 मैचों में 563 विकेट चटकाए। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

साथ ही एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर आ जाएंगे।

मौजूदा सीरीज में भी एंडरसन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पिछले 3 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें