जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ इतिहास रचने से सिर्फ 6 विकेट दूर, दुनिया का कोई तेज गेंदबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 12 2024 12:55 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास खास रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। एंडरसन को हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था, लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट में उनकी वापसी हुई। दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए एंडरसन ने 5 विकेट हासिल किए।

 

टेस्ट में 700 विकेट

एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार हैं। फिलहाल दुनिया का कोई तेज गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं। 

भारत के खिलाफ 150 विकेट

एंडरसन अगर 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के खिलाफ टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन ने भारत के खिलाफ खेले गए 36 टेस्ट मैच में 144 विकेट लिए हैं। 

टेस्ट में एक टीम के खिलाफ टेस्ट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा सिर्फ पांच ही गेंदबाज कर पाए हैं। जिसमें शेन वॉर्न, डेनिस लिली, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैक्ग्राथ और स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शुमार है। 

गौररतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच बाएं घुटने में चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। 

भारत के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: Live Score

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें