जेम्स फ़्रेंकलिन ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Thu, Aug 10 2017 13:46 IST

10 अगस्त,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ़्रेंकलिन ने भी अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा उनके ऑफिशियल यू ट्यूब अकाउंट पर पोस्ट की गई इस वीडियो में फ्रेंकलिन ने अपनी ड्रीम टी में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। 

उन्होंने अपनी इस ड्रीम टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके खिलाफ या जिनके साथ वह खेले हैं। उनकी टीम में न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया  के तीन-तीन खिलाड़ी हैं जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है। 

उन्होंने अपनी इस टीम का का कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को बनाया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

उन्होंने अपने हमवतन नाथन एस्टल और इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा है। मिडल ऑर्डर में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के अलावा वन डे में दो दोहरे शतक जमाने वाले  रोहित शर्मा को रखा है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती दे रहे हैं। 

गेंदबाजी विभाग में उन्होंने भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और तेंज गेंदबाज मिचेल जॉनसन, शेन बॉन्ड और ब्रेट ली को चुना। उनकी इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम में खेल चुके हैं।  

फ्रेंकलिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 175 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले और तीनों फॉर्मेट में मिलकर 2500 से ज्यादा रन बनाए और उनके नाम 180 विकेट अपने नाम किए हैं।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

जेम्स फ़्रेंकलिन की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन:

एलिस्टर कुक, नाथन एस्टल, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रोहित शर्मा, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेंडन मैकुलम(कप्तान और विकेट कीपर), हरभजन सिंह, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, शेन बॉन्ड

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें