जेसन रॉय ने खेली इंग्लैंड के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से हारा

Updated: Sun, Jan 14 2018 17:26 IST
Jason Roy hits record 180 help England to beat australia by 5 wickets ()

14 जनवरी (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

जेसन रॉय ने 151 गेंदों में 151 गेंदो में 16 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत से 180 रन की पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले एलेक्स हेल्स ने अगस्त 2017 पाकिस्तान के खिलाफ 171 की पारी खेली थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

जेसन की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से मिला 305 रनों का लक्ष्य 48.5 ओवर में हासिल कर लिया। उनके अलावा जो रूट ने नाबाद 91 रन बनाए। 

 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने सबसे बड़ी पारी खेली। फिंच ने ने 119 गेंदो में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। उनके अलावा मिचेल मॉर्श (50) और मार्कस स्टोइनिस (60) ने भी अर्धशतक जड़े। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 304 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने तीन और आदिल रशीद ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं क्रिस वोक्स, मार्क वुड और मोइल अली के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें