न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, एक ही दिन में 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Updated: Thu, Jun 22 2017 17:13 IST

22 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की के संन्यास के एलान के बाद, ऑफ स्पिनर ने जीतन पटेल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ एक ही दिन में न्यूजीलैंड क्रिकेट के दो खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

हालांकि रॉन्की की तरह ही जीतन पटेल भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 

दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट का मतलब है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के लिए चुने जानें वाले 21 खिलाड़ियों का ना नहीं होगा। बोर्ड कॉन्ट्रेक्ट्स का एलान शुक्रवार को कर सकता है। नए कॉन्ट्रेक्ट्स में जीत रावल, नील ब्रूम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम का नाम शामिल किया गया है।   PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

साल 2005 में न्यूजीलैंड के लिए डैब्यू करने वाले जीतन पटेल ने 24 टेस्ट मैचों में 65 विकेट, 43 वनडे मैचों में 49 विकेट औऱ 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट हासिल किए। 

रॉन्की ने भी कहा अलविदा

36 वर्षीय रॉन्की ने अपने करियर की शुरूआत साल 2008  में ऑस्ट्रेलिया के लिए थी। इसके बाद वह चार वन डे मैच और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद 2012 में वह अपने जन्म के देश न्यूजीलैंड चले गए जहां पहले उन्होंने एक साल तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेला। इसके एक साल के अंदर ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए डैब्यू किया और 4 टेस्ट, 81 वन डे औऱ 29 टी10 इंटरनेशनल मैच खेले। PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

रॉन्की 2015 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, उसे आस्ट्रेलिया टीम से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें