इस खतरनाक स्पिनर ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन, सचिन की जगह भारत के इस खिलाड़ी को दी जगह
26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर वीडियो में उन्होंने अपनी टीम चुनी। अपनी इस टीम में उन्होंने सबसे ज्यादा 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी है। श्रीलंका के दो और इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान औऱ भारत के सिर्फ एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।
हालांकि जीतन पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को टीम में जगह नहीं दी है। उनकी जगह उन्होंने भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
जीतन ने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि “वह कहीं भी कठिन परिस्थितियों में जब रन बनाने की जरूरत होती है तब बना सकते हैं।”
उन्होंने सलामी जोड़ी के तौर पर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडेन को चुना है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने रिकी पोंटिंग को चुना है और साथ ही उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुना है। चार नंबर पर साउथ अफ्रीका महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को रखा है। पांचवे नंबर पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं। छठे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा को शामिल किया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को दी है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उन्होंने दो तेज और दो स्पिन गेंदबाजों को चुना है। तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और स्विंग के बादशाह वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल जॉनसन को चुना है। स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन को जगह दी है। इन दोनों के नाम ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
2006 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले जीतन पटेल ने 24 टेस्ट मैचों में 65 विकेट, 43 वन डे मैचों 49 विकेट और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया
जीतन पटेल की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन
एलिस्टर कुक, मैथ्यू हैडेन, रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), वसीम अकरम, मिचेल जॉनसन, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन।