झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर बनी 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Jhulan Goswami ()

5 फरवरी, (CRICKETNMORE)। आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। झूलन दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई  हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने के साथ-साथ, 50 से ज्यादा विकेट और 50 से ज्यादा कैच लिए हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इससे पहले इंग्लैंड की शेर्लोट एडवर्ड्स, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और वेस्टइंडीज की स्टैफानी टेलर ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा कर पाई है।

झूलन गोस्वामी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ नाबाद 8 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत वनडे क्रिकेट में उनके 1003 रन हो गए हैं। इसके साथ उनके नाम 199 विकेट और फील्डिंग में 60 कैच दर्ज हैं।

 

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत सोमवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 88 रनों से हरा दिया। भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 213 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज पूनम राउत एवं स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। राउत को 19 के निजी स्कोर पर अयाबोंगा खाका ने आउट किया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके बाद कप्तान मिताली राज और स्मृति के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। स्मृति ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 84 रन बनाए। उन्हें खाका ने पवेलियन भेजा।

मेजबान टीम भारत के आसपास भी नहीं पहुचं पाई और पूरी टीम 43.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी।

झूलन ने 24 रन देकर चार सफलता हासिल की जबकि शिखा ने तीन विकेट लिए। पूनम को दो विकेट मिले। राजेश्वरी गायकवाड ने भी एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें