टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम से की बड़ी अपील

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Google Search

लंदन, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम से अपील करते हुए कहा है कि भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद टीम ने जो लय हासिल की है उसे एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भी बरकारर रखे। 
भारत को एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करना है। 

बेयरस्टो ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से बातचीत में कहा, "टेस्ट और वनडे के बीच खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी होती है। सीरीज जीतने के बाद हालांकि स्वाभाविक है कि आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।"

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत ने हालांकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया और पहले वनडे में भी जीत हासिल की थी, लेकिन इंग्लैंड ने लगातार बाकी दो वनडे जीत टी-20 की हार का बदला लिया। 

बेयरस्टो ने कहा, "जब आप नंबर-1 टीम हो और आपको दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना हो तो हमेशा ही दवाब रहता है। इस दबाव के साथ सीरीज जीतना मजेदार था।"

उन्होंने कहा, "हम उस जीत से मिले आत्मविश्वास को टेस्ट में भी ले जाएंगे, लेकिन हमें साथ ही याद रखना होगा कि टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल अलग प्रारूप है। यह अलग खेल है।"

इंग्लैंड की अगर हाल ही टेस्ट में प्रदर्शन देखा जाए तो काफी निराशाजनक रहा है। उसने तीन सीरीज में सिर्फ एक मैच जीता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें