VIDEO: खुशी में झूम उठीं काव्या मारन, सनराइजर्स के लगातार दूसरी बार SA20 चैंपियन बनने पर रिएक्शन हुए वायरल

Updated: Sun, Feb 11 2024 12:07 IST
Image Source: Twitter

Kavya Maran: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने शनिवार (10 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2024 के फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को हराकर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। ग्रुप स्टेज में  टॉप पर रहने के बाद सनराइजर्स ने फाइनल में शानदार जीत हासिल की।

 

पहले दो सीजन में लगातार दूसरी बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप के चैंपियन बनने के बाद फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्‍या मारन बहुत खुश नजर आईं। जीत पर उनके रिएक्शन का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि आईपीएल में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ एक बार ही खिताब जीत पाई है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।  ट्रिस्टन स्टब्स ने 30 गेंदों में नाबाद 56 रन औऱ टॉम एबेल ने 34 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉर्डन हरमन ने 26 गेंदों में 42 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने भी 26 गेंदों में 42 रन (नाबाद) बनाए।

सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केशव महाराज ने 2 विकेट औऱ रीस टॉप्ले ने 1 विकेट लिया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। वियान मल्डर ने 38 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 28 रन बनाए। इसके अलावा कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सका। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

Also Read: Live Score

सनराइजर्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मार्को यान्सेन ने 5 विकेट झटके।  डेनियल वॉरेल,ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट, साइमन हारमर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें