SA20 Final: फाइनल में डरबन सुपर जायंट्स के लिए ये 3 खिलाड़ी होंगे ट्रंप! सनराइजर्स से होगी भिड़ंत

Updated: Fri, Feb 09 2024 20:49 IST
Heinrich Klaasen

साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसके फाइनल में सनराइडजर्स ईस्टर्न केप की भिड़ंत डरबन सुपर जायंट्स के साथ 10 फरवरी, शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगी। डरबन की टीम दमदार जॉबर्ग सुपर किंग्स को दूसरे क्वालीफायर में हराकर यहां पहुंची है। ऐसे में आज इस खास आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो डरबन के लिए फाइनल में ट्रंप साबित हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी Fantasy Team में भी शामिल कर सकते हैं।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन SA20 लीग में तबाही मचा रहे हैं। अब तक ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में 44.70 की औसत और 208 की स्ट्राइक रेट से 447 रन ठोक चुका है। क्लासेन के बैट से 4 अर्धशतक निकले हैं, लेकिन उनकी खास बात ये है कि वो कम गेंदों में बड़ा इम्पैक्ट छोड़ते हैं। यही वजह है अगर वो फाइनल में एक कैमियो भी खेल देते हैं तो इसका डरबन की टीम को बड़ा फायदा मिलेगा। जॉबर्ग के खिलाफ क्वालीफायर मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर धमाकेदार 74 रनों की पारी खेली थी।

विलेम मुल्दर (Wiaan Mulder)

डरबन के हरफनमौला खिलाड़ी विलेम मुल्दर भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। मुल्दर बैटिंग औऱ बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचा सकते हैं। जॉबर्ग के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में मुल्दर ने 23 गेंदों पर 50 रन जड़े थे। इतना ही नहीं, जब वो गेंदबाजी करने आए तब भी उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट झटका था। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में वो 11 इनिंग में 155 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बना चुके हैं। उनके नाम 2 विकेट भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: केप टाउन में होगा SA20 2024 का फाइनल! सनराइजर्स के लिए ये 3 खिलाड़ी होंगे ट्रंप

जूनियर डाला (Junior Dala)

Also Read: Live Score

ट्रंप प्लेयर की बात हो और जूनियर डाला लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा हो सकता है क्या? जूनियर डाला ने डरबन की गेंदबाजी को एक नई मजबूती दी है। वो सिर्फ 4 मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी हासिल किया। जॉबर्ग के खिलाफ क्वालीफायर मैच में डाला का जलवा देखने को मिला था। उन्होंने महज 3.4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके थे। ऐसे में उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें