साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसका फाइनल 10 फरवरी, शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार है। ऐसे में आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए ट्रंप साबित हो सकते हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs)
23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला SA20 में खूब गरजा है। स्टब्स के बैट से 10 इनिंग में 49 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 245 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के जड़े हैं। स्टब्स सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वो टूर्नामेंट के फाइनल में सनराइजर्स के लिए अगर एक तेज तर्रार कैमियो इनिंग भी खेल देते हैं तो ये उनकी टीम को बड़ा फायदा देगा। स्टब्स अपनी टीम के लिए ट्रंप साबित हो सकते हैं।