केविन पीटरसन ने चुनी अपनी ऑलटाइम वनडे XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Fri, Jul 16 2021 11:35 IST
Image Source: Google

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम वनडे टीम का चुनाव किया है। केविन पीटरसन जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर इंग्लैंड को कई वनडे मुकाबले जितवाए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।

केविन पीटरसन की टीम में 3 ऑस्ट्रेलिाई खिलाड़ी शामिल हैं। केविन पीटरसन ने cricket.com.au के शो में इस वनडे टीम को अपने हाथों से लिखकर चुना है। पीटरसन ने अपनी वनडे टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। हैरानी की बात यह है कि वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पीटरसन की टीम में शामिल नहीं हैं।

केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया है। सहवाग के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी केविन पीटरसन की वनडे टीम में शामिल हैं। केविन पीटरसन ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम वनडे टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कुमार संगकारा को दी है। 

कुछ इस तरह से नजर आती है केविन पीटरसन की ऑल टाइम इलेवन टीम: वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, रिकी पोटिंग, विराट कोहली, जैक कैलिस, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), शॉन पॉलक, डेनियल विटोरी, शेन वॉर्न, डैरने गफ, ग्लेन मैक्ग्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें