कोलकाता, 8 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रविवार को ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है। बेंगलोर के लिए ब्रैंडन मैक्कलम ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। स्कोरकार्ड
Advertisement
उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। अब्राहम डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर पांच छक्के और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए।
मनदीप ने 15 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में मनदीप की पारी के दम पर ही बेंगलोर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।
कोलकाता के लिए नितीश राणा ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनिल नरेन, मिशेल जॉनसन को एक-एक सफलता मिली।